पूर्व पार्षद ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

सुंदर नगर के पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल केंद्र में मतदाता परेशान, पूर्व पार्षद ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

रायपुर (खबरगली) राजधानी के वार्ड क्रमांक 41, सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल के मतदान केंद्रों में अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व पार्षद मृत्युंजय दुबे ने गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) कार्यक्रम के तहत 24 दिसंबर 2025 से बीएलओ (BLO) के साथ अभिमत अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर बैठना था, लेकिन आज 1 जनवरी 2026 की स्थिति में भी अधिकारी केंद्रों से नदारद हैं।