रायगढ़ समेत 17 ठिकानों पर छापे खबरगली State GST raids 17 locations including Raipur

रायपुर (khabargali) स्टेट जीएसटी की टीम ने गुटखा, जूता, कार्पोरेट, कपड़ा एंव ट्रेडिंग फर्मों के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़ और जगदलपुर में 17 ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान तलाशी में बोगस बिलिंग, कच्चे में लेनदेन और जीएसटी चोरी करने के दस्तावेज मिले। जांच के दौरान लगातार गड़बड़ी मिलने पर उक्त फर्मों के संचालकों ने 2.5 करोड़ रुपए का टैक्स जमा कराया। तलाशी के दौरान बुक्स को जब्त किया। जीएसटी इंटेलिजेंस को सूचना मिली कि उक्त फर्मों के डीलरों ने जीएसटी टैक्स जमा नहीं किया है।