श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर मे श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्वशंति महायज्ञ 26 जून सें

रायपुर (khabargali) अष्टानिका महापर्व के पवन प्रसंग पर 24 तीर्थंकर भगवन एवं गुरु भगवंत के चरणों भावना भाते हुए कि विश्व में सुख शांति समृद्धि और आरोग्य बना रहे इस हेतु 26 जून सोमवार से श्री आदिनाथ जिनालय के श्री विद्यासागर हाल में अतिशय कारी पुण्य को देने वाले श्री सिद्ध चक्र मंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन महेंद्र कुमार सनत कुमार अनिल कुमार चूड़ी वाला परिवार बंजारी चौक की ओर सें विधानचार्य बा. ब्र. जिनेश भैया गुरुकुल जबलपुर वालों के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है ।