the state's first Sports Director and former Inspector General of Police Rajiv Srivastava paid tribute

राज्य के पहले खेल संचालक राजीव श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल के दौरान श्री डेकाते के कर्मठ और कल्पनाशील कार्यों की स्मृतियां साझा करते हुए दी श्रद्धांजलि

रायपुर (खबरगली) खेल और युवा कल्याण विभाग को एक गहरा आघात पहुंचा है। सहायक संचालक राजेंद्र डेकाते का 11 जुलाई को सुबह रायपुर के मेडिशाइन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दुःखद निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था।