Swami Shri Awadheshanand Giri

रायपुर (khabargali ) आचार्य कौशिक जी महाराज  का जन्म 26 मार्च 1974 को एक सनाढ्य ब्राह्मण परिवार में आगरा जिले के तासौड गाँव में जन्म लिया। अपने बचपन के दिनों से, उन्होंने साधु संतों के बीच बैठना शुरू किया और विभिन्न उपदेशों में भाग लेने के लिए पूरी तरह से प्रयास किया। जब उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में अध्ययन किया, तो वे अपने गाँव के गुफ़ा आश्रम में रामायण सत्र में भाग लेते थे। एक दिन पूज्य पूरन दास जी महाराज ने उन्हें देखा और उन्होंने कहा कि यह बच्चा एक दिन सभी को गर्वित करेगा और उनका कथन सही साबित हुआ। बहुत कम उम्र में वह एक स्कूल के दौरे पर वृंदावन आए और पूज्य श्री डोंगरे