Tragic accident on Mount Kilimanjaro

अफ्रीका (खबरगली) अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। तंजानिया नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (टीसीएए) ने गुरुवार को पुष्टि की कि बराफू कैंप के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई। 

टीसीएए ने एक बयान में कहा, “गहरे दुख के साथ यह पुष्टि की जाती है कि इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है।” पुलिस के अनुसार, मृतकों में दो चेक गणराज्य के पर्यटक, एक जिम्बाब्वे का पायलट, एक तंजानियाई चिकित्सक और एक तंजानियाई पर्वत गाइड शामिल हैं।