इन्टरनेशनल ट्रेनर्स कौंसिल आईटीसी द्वारा लीडरशिप पर एक दिवसीय कार्यशाला

Raipur, Chhattisgarh, international training program, zakir
रायपुर। इंटरनेशनल ट्रेनर्स कौंसिल आईटीसी द्वारा लीडरशिप पर एक दिवसीय कार्यशाला 17.03.2019 को वृन्दावन हॉल सिविल लाइन्स में आयोजित की जा रही है | इसमें कुल 80-100 प्रतिभागी भाग लेने वाले है | इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक शेख ज़ाकिर हुसैन हैं जो की जेसीआई इंडिया के जानेमाने इंटरनेशनल प्राइम ट्रेनर हैं | इस कार्यक्रम में आईटीसी के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल आईटीसी एम्बेसडर श्री शेखर जैन सुपर चैप्टर कोच श्री अमिताभ दुबे सुपर चैप्टर कोर्डिनेटर श्रीमती लेना वाढेर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे