
रायपुर (khabargali)। लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के मुख्य चुनाव कार्यालय लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। वही उन्होंने फीता काट कर मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यलय उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत कर देश में चुनाव को लेकर चाहे व्यापारी हो या आम जनता सब को कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सवाल पूछने से भड़कते है मोदी से सवाल पूछना अपराध है? उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि कांग्रेस का कोई भी प्रधानमंत्री पाकिस्तान नहीं गया पर बीजेपी के प्रधानमंत्री पाकिस्तान में जाकर बिरयानी खा कर आए। जब भी मोदी पर सवाल किया जाता है तो भारत का मीडिया उसे देशद्रोही करार देता है और इंटरनेशनल मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर सरकार द्वारा 56 इंच का सीना तान कर जवाब दिया जाता है। इस अवसर पर उद्घाटन अवसर पर मंत्री शिव डहरिया, राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, ग्रामीण विधायक सत्य नारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय, गिरिश दुबे, अरुण सिंघानिया, प्रमोद चौबे समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
- Log in to post comments