मोदी सरकार ने राज्य के 128 दाल-भात केंद्र के चावल, नमक पर रोक लगा लिया। घोर ग़रीब विरोधी निर्णय- भूपेश बघेल

annpurna daal bhaat center
  • कहा- छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता वाले नरेंद्र मोदी और
    उनकी पार्टी का प्रदेश की जनता ईंट से ईंट बजा देगी

  • चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ सरकार इस मसले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी

  • इस योजना से राज्य भर में हर दिन 15 हजार से ज्यादा लोग इसका लाभ लेते थे

रायपुर (khabargali) सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के 128 दाल भात केंद्र को मिलने वाले चावल पर रोक लगा दी है। यह मोदी सरकार का घोर ग़रीब विरोधी निर्णय है। चुनाव आचार संहिता लागू है इसलिए हमारे हाथ बंधे हुए हैं। हम चुनाव के बाद इस मसले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे
बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना दाल- भात केंद्र अप्रैल से राज्यभर में बंद होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार अब राज्य सरकार को दाल भात केंद्र के लिए सस्ता चावल नहीं देगी। ज्ञात हो कि रायपुर में 11 और प्रदेश भर में 128 दाल भात केंद्र संचालित हैं। जो 2004 में अन्नपूर्णा दाल भात योजना के तहत शुरू की गई थी।जिसके अंतर्गत गरीबों को 5 रुपए में दाल-भात मिलता था।
यह आदेश खाद्य संचनालय भी पहुंच चुका है जिसके बाद से दाल भात केंद्रों को चावल और नमक का आवंटन बंद कर दिया गया है। इससे एक बात तो साफ है कि अगर राज्य सरकार अपने पैसों से इन केंद्रों का संचालन करती है। तो इसका खर्च 4 गुना तक बढ़ जाएगा इसलिए आशंका जाहिर की जा रही है 1 अप्रैल से यह केंद्र पूरी तरीके से बंद हो जाएंगे। ज्ञात हो कि केंद्र की इस योजना से राज्य भर में हर दिन 15 हजार से ज्यादा लोग इसका लाभ लेते थे। जिसमें खाने का रेट 10 रुपए कर दिया गया था।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि  जुमलेबाजों की सरकार ने केंद्र में रहकर पांच साल सिर्फ जुमलेबाजी की है, लोगों को ठगा है। चुनाव में जो वादे किए थे उसमें से एक भी पूरा नहीं किया। अच्छे दिन आए नहीं, बल्कि देश के लोगों के लिए नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई बढ़ाकर बुरे दिन ला दिए। उन्होंने डॉ. रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पर कहा कि उन्हें इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि जो भी अनियमितताएं की है, उसे पुलिस को बताएं, जांच में पुलिस का सहयोग करें। बघेल ने अपने 60 दिन के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने झूठा वादा नहीं किया, विधानसभा चुनाव में जो वादा किया, सरकार बनी तो उसे पूरा कराया। किसानों की कर्ज माफी, पूरे देश में सबसे ज्यादा धान का समर्थन मूल्य हमने दिया। हमारा 60 दिन केंद्र के 60 महीने के कार्यकाल पर भारी है। बघेल ने कहा कि जनता के सहयोग से प्रदेश की सरकार बदली है और अब केंद्र की सरकार भी बदलेंगे। छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता वाले नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी का प्रदेश की जनता ईंट से ईंट बजा देगी

 

 

 

 

 

Category