प्रदेश की ट्रांसजेंडर क्वीन वीना शेन्द्रे मिस इंटरनेशनल क्वीन 2019 में कोई जगह नही बना पाई

 Jazell Barbie Royale, Miss International Queen, veena shendre, raipur, chhattisgarh

पटाया/रायपुर (ख़बरगली)थाईलैंड में ट्रांसजेंडर्स वुमन्स के लिए मशहूर ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस इंटरनेशनल क्वीन 2019 सम्पन्न हुआ। 25 फरवरी से शुरू हुए पटाया में हुए इस इवेंट में मिस इंटरनेशनल के लिए वीणा सेंद्रे का चयन बैंकॉक में होने वाले मिस इंटरनेशनल क्वीन-2019 के लिए हुआ था। जिसका फाइनल राउंड 8 मार्च को हुआ। उक्त चर्चित इवेंट में अमेरिका की ट्रांसजेंडर क्वीन Jazell Barbie Royale (जजेल बार्बी रॉयले)ने यह खिताब अपने नाम कर लिया। रायपुर की वीना शेन्द्रे प्रतियोगिता में कोई जगह नही बना पाई।