Breaking : 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची अब जल्द ही निकाली जा सकती है

Girl child fell in 300 feet deep borewell, Sehore, Srishti daughter Rahul Kushwaha, Khabargali

सीहोर (khabargali) जिले के मुगावली गांव में मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ढाई वर्ष की सृष्टि पुत्री राहुल कुशवाह खेलते हुए करीब 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। बोरवेल में सृष्टि करीब 25 फीट अंदर फंस गई। उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस, प्रशासन व एनडीआरएफ का अमला जुटा हुआ है। मंगलवार दोपहर 2 बजे से सृष्टि को बोरवेल से निकालने के लिए चलाया गया रेस्क्यू लगातार 27 घंटे से जारी है। बच्ची को बचाने के लिए आर्मी भी बुलाई गई है, आर्मी के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि एक तरफ पैरलेल गड्ढा खोदा जा रहा ,दूसरी ओर सेना के जवान बोरवेल में रॉड डालकर हुक के जरिए बच्ची को कैच करने की कोशिश करेंगे, सुबह इस प्रक्रिया को NDERF कर चुकी लेकिन सफलता नहीं मिली थी। ताजा जानकारी के अनुसार अब किसी भी समय बच्ची को निकाला जा सकता है।

अब तक 35 फीट समानांतर गड्ढा खोदा जा चुका है, लेकिन सुबह 8 बजे बताया गया कि सृष्टि खिसककर बोरवेल में 50 फीट नीचे पहुंच गई है, जिससे मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बुधवार सुबह 8 बजे तक करीब 35 फीट तक खोदाई की जा चुकी थी। पूरी रात रेस्क्यू चला, लेकिन 12 फीट के बाद पत्थर आना शुरू हुआ, जिससे खोदाई में अधिक समय लग रहा है। मजबूत पत्थर को तोडऩे के लिए 380 और 220 क्षमता वाली 6 पोकलेन लगी हैं। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी का कहना है कि बच्ची में मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है, लगातार रेस्क्यू जारी है।

ऐसे घटी घटना

मां रानी कंडे थोप रही थी और उसकी आंखों के सामने खेलते-खेलते हुए वह पड़ोसी गोपाल खेत में खुले पड़े बोर के पास जा पहुंची। कुछ देर बाद जब वह बोर के पास पड़ी बजरी से फिसलते दिखाई तो मां दौड़कर उसके पास पहुंची, लेकिन जब तक ढाई साल के बच्ची उसमें गिर चुकी थी। जिसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाई तो लोग जुटे और घटना आग की तरह फैल गई। पुलिस व प्रशासनिक अमला बिना समय गवाए एनडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचा और तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। चार बुलडोजर, तीन पोकलेन मशीन से खोदना शुरू किया, वहीं लगातार रेस्क्यू जारी है। बच्ची की सलामती के लिए हजारों लोग प्रार्थना कर रहे हैं।