छग में कोरोना ने मचाई तबाही, राज्य में 10 हजार से अधिक नए मरीज, रायपुर में 3302, दुर्ग में 1664 केस

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

53 की मौत, सिर्फ रायपुर में 27 मरीज की मौत

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 10 हजार 310 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जबकि 53 लोगों की कोरोना से जान गई है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़े लोगों को डराने लगे हैं. क्योंकि यह जानलेवा वायरस कब किसको संक्रमित कर जाए किसी को नहीं पता है . प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही है. ये लहर ऐसे ही चलती रही, स्थिति अत्यंत भयावह हो जाएगी. बढ़ते केस की वजह से रायपुर में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है.

यहाँ इतनी मौत हुई

रायपुर में 27 मरीजों की मौत हुई है. बिलासपुर में 7, दुर्ग में 6, बेमेतरा में 4, गरियाबंद में 3, रायगढ़ में 2, धमतरी-कोरबा-राजनांदगांव-कवर्धा में 1-1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.

यहाँ इतने मरीज मिले

रायपुर जिले में अकेले 3302 कोरोना मरीज सामने आए है. दुर्ग में 1664, राजनांदगांव में 873, बिलासपुर में 600, महासमुंद में 407, बलौदाबाजार में 427, बालोद में 316, बेमेतरा में 308, कवर्धा में 250, धमतरी में 219, गरियाबंद में 155, रायगढ़ में 153, कोरबा में 269, जांजगीर में 161, कोरिया में 117, सूरजपुर में 140, जशपुर में 167, सरगुजा में 190, सूरजपुर में 164, जशपुर में 171, जांजगीर में 171, मुंगेली में 117, सरगुजा में 240 कोरोना मरीज मिले हैं.

इतने ठीक हो कर घर लौटे

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज इस बीमारी से 2 हजार 609 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरोना से अब तक 3 लाख 33 हजार 227 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 4 हजार 469 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 58 हजार 883 है. प्रदेश में आज 42 हजार 289 लोगों का सैंपल लिया गया है.

देखें जिलेवार आंकड़े-

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

 

Category