पैरालंपिक खेलों में पहली बार भारत के दो स्वर्ण, अवनि के बाद सुमित ने लिया सुनहरा तमगा

Tokyo Paralympics, Javelin Throwers of India, Sumit Antil, Avani Lekhara, Discus Throw, Yogesh Kathunia, Devendra Jhajharia Silver Medal, Sundar Singh Gurjar, Khabargali

टोक्यो (khabargali) टोक्यो पैरालंपिक में बीता पांचवां दिन भारत के लिए शानदार रहा और तीन भारतीय एथलीट पदक जीतने में सफल हुए। भारत के जैवलिन थ्रोअर्स सुमित अंतिल ने भारत को इस प्रतियोगिता में तीसरा पदक दिलाया है. उन्होंने सोमवार को पुरुषों (एफ 64 वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है. सुमित की इस जीत के साथ ही भारत के मेडल की संख्या 7 हो गई है. वहीं भारत की अवनि लेखरा ने भी आज शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में यह स्वर्ण पदक जीता. जबकि पुरुषों की डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने रजत पदक अपने नाम किया. भाला फेंक स्पर्धा में देवेंद्र झाझरिया सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. जबकि, सुंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक पर कब्जा किया. सुमित ने 68.55 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सुमित आंतिल का ये थ्रो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है. टोक्यो पैरालंपिक में भारत को अब तक 2 स्वर्ण पदक मिल गए है.  

Category