प्रदेश स्तरीय रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 6 सम्पन्न

State Level Nighttime Kayastha Premier Cricket League Season 6, Tourism Board President Atal Srivastava, Team Akash KPL Junior, Team Venus KPL Women and Bhanu XI Bhilai became the winner of KPL-6, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

शनिवार को समापन पर पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

टीम आकाश केपीएल जूनियर, टीम वीनस केपीएल महिला और भानु इलेवन भिलाई बनी केपीएल -6 की विजेता

 रायपुर (khabargali) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया जिसमें प्रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, बिलासपुर, बेमेतरा, कोटा, महासमुंद और डोंगरगढ़ की टीम सम्मिलित हुईं। सबसे पहले कायस्थ प्रीमियर लीग जूनियर का फाइनल मैच टीम आकाश और टीम वायु के बीच हुआ जिसमें पहले खेलते हुए टीम वायु ने निर्धारित ओवरों में 90 रनों का लक्ष्य रखा जिसे टीम आकाश ने बड़ी आसानी से बना लिया और कायस्थ प्रीमियर लीग जूनियर की विजेता टीम बनी ।

State Level Nighttime Kayastha Premier Cricket League Season 6, Tourism Board President Atal Srivastava, Team Akash KPL Junior, Team Venus KPL Women and Bhanu XI Bhilai became the winner of KPL-6, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

सभी चारों टीमों के जूनियर खिलाड़ियों को स्वर्गीय श्री सुदीप खरे जिनकी स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की गई तथा शीला इंटरप्राइज़ की तरफ़ से भी पुरस्कार दिया गया । हर साल की तरह इस बार भी समिति के द्वारा महिलाओं का टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव स्मृति में किया गया जिसमें टीम मंगल और टीम वीनस के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें टीम वीनस ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 68 रन बनाये जिसके जवाब खेलने उतरी टीम मंगल 60 रन ही बना पाई और इस तरह टीम वीनस ने कायस्थ प्रीमियर लीग महिला की विजेता बनी ।

सभी चारों टीमों की खिलाड़ियों को स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की गई तथा शीला इंटरप्राइज़ की तरफ़ से भी पुरस्कार दिया गया । उसके बाद कायस्थ प्रीमियर लीग -6 का फाइनल मैच टीम राजनांदगाँव चित्रांश और भानु इलेवन भिलाई के बीच हुआ जिसमें पहले खेलते हुए राजनांदगाँव चित्रांश ने 12 ओवरों में 149 रन बनाये जिसके जवाब में खेलते हुए भानु इलेवन भिलाई की टीम 11.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर 150 रनों के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और पहली बार कायस्थ प्रीमियर लीग की विजेता बनी ।

State Level Nighttime Kayastha Premier Cricket League Season 6, Tourism Board President Atal Srivastava, Team Akash KPL Junior, Team Venus KPL Women and Bhanu XI Bhilai became the winner of KPL-6, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

प्रभात को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार स्वर्गीय श्री गणेश सहाय वर्मा जी की स्मृति में दिया गया । उपविजेता टीम राजनांदगाँव चित्राँश को स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव जी की स्मृति में तथा विजेता टीम भानु इलेवन भिलाई को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की तरफ़ से ट्रॉफी प्रदान की गई । बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी बीगल बॉयज़ के वरुण खरे को स्वर्गीय श्रीमती राजबाला श्रीवास्तव जी की स्मृति में दी गई । बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी स्वर्गीय श्री सत्येन्द्र एवं कंचन गुमास्ता जी की स्मृति में राजनांदगाँव चित्राँश के विकास श्रीवास्तव को दी गई तथा विकास को ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी वेल्थ सफारी की तरफ़ से दी गई ।

सभी ट्रॉफ़ियों का वितरण मुख्य अतिथि श्री अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव श्री रज्जन श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खरे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनीष श्रीवास्तव (कोंडागाँव), प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रदेश महामंत्री संघटन मनीष श्रीवास्तव( बिलासपुर) तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा प्रदान की गई । सभी सहयोगियों को समिति की तरफ़ से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया ।

मुख्य अथिति श्री अटल श्रीवास्तव  ने अपने उदभोधन में समाज को एकजुट होने तथा समाज के लिए हर समय उपलब्ध रहने की बात की तथा कहा कि समाज को कुछ ना कुछ कार्यक्रम करते रहना चाहिए । समाज जब भी उनको याद करेगा वह हमेशा समाज के साथ खड़े रहेंगे । आयोजन समिति के राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने समाज के सभी वरिष्ठ जनों, महिलाओं एवं युवाओं के अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने तथा इस प्रीमियर लीग को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

प्रतिदिन समाज के प्रमुख लोग उपस्थित होकर सभी खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद रहते थे जिनमे श्री रज्जन श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, श्री प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, मनीष श्रीवास्तव प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदीप वर्मा, मनीष श्रीवास्तव बिलासपुर, पी के वर्मा, दिवाकर सिन्हा, डॉ मनीष श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, दिवाकर कुलश्रेष्ठ, रतिश श्रीवास्तव, प्रिंस वर्मा, जीतू श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा, विश्वासु श्रीवास्तव, वैदूर्य निगम, शुभम्, रौनक़, महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, डॉ सीमा श्रीवास्तव, ज्योति सुदीप खरे, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे, अनुषा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा, नेहा श्रीवास्तव इत्यादि शामिल है । इस प्रतियोगिता में समाज के लोगों के द्वारा सहयोग किया गया है जिसमें विशेष रूप से, वेल्थ सफारी, अन्नपूर्णा इंफ्रावेंचर्स, कैफ़े टिंबरलैंड, सरस्वती इंटरप्राइज़, ऑटोमेशन इंजीनियर्स, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल पिनाकी और ट्रैवल पार्टनर रायपुर ट्रैवेल्स हैं ।

Category