राजनांदगांव जिले के 39 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल हेतु 21 लाख रूपए स्वीकृत

pure drinking water

रायपुर (khabargali) राज्य सरकार द्वारा राजनांदगांव जिले के 39 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए 21 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव, मानपुर, छुईखदान, राजनांदगांव और खैरागढ़ विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए यह स्वीकृति दी गई है। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने सभी स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करने के पूर्व उपलब्ध स्रोत में आवश्यक मात्रा में जल की उपलब्धता का परीक्षण करने के साथ ही कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में नलकूप खनन कार्य एवं रनिंग वाटर उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है, उनमें डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम मेढ़ा, माथलडबरी, रेंगाकठेरा, और खैरी ग्राम, मानपुर विकासखंड के ग्राम दिघवाड़ी, बोरिया मोकासा, घोड़ागांव और हथरा ग्राम, छुईखदान विकासखंड के ग्राम भुरमुसी, पेण्डरवानी, ठंढार, हनईबन और लालपुर ग्राम, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भेंडरवानी, दर्रा, रींवागहन (अउरद), अउरदा, गोपालपुर, भाठागांव, महरूमखुर्द, भरदाखुर्द, हरडूवा, बघेरा, रींवागहन (बरगा), पार्रीकला और बिहावबोड ग्राम तथा खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम मंडला, कोटरीछापर, पाण्डादाह, परसाही और रेंगाकठेरा ग्राम शामिल हैं।

Category