राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर होली हार्ट्स विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Sports competition organized in Holy Hearts Vidyalaya on the occasion of International Sports Day, Principal Neepa Chauhan, Sports Teacher Mr. Chandan Mehra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali
Sports competition organized in Holy Hearts Vidyalaya on the occasion of International Sports Day, Principal Neepa Chauhan, Sports Teacher Mr. Chandan Mehra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज दिनांक 29 अगस्त 2023 होली हार्ट्स विद्यालय में इंटरनेशनल सॉफ्टबॉल प्लेयर किशन महानंद छात्रों के मध्य उपस्थित हुए और उन्होंने कहा कोई भी खिलाड़ी अच्छा या बुरा नहीं होता है हर खिलाड़ी मेहनत करता है और मेहनत के बल पर ही जीत हासिल करता है। बच्चों का खेल के प्रति रुझान देखकर उन्होंने कहा न हारना जरूरी है ना जितना जरूरी है जीवन एक खेल है इसलिए खेलना जरूरी है।

​    ​​    ​Sports competition organized in Holy Hearts Vidyalaya on the occasion of International Sports Day, Principal Neepa Chauhan, Sports Teacher Mr. Chandan Mehra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर श्री चंदन मेहरा ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद, एवं गोल्ड मेडल प्राप्त नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियो की मेहनत एवं लगन से प्राप्त सफलता के बारे में छात्रों को बताया। आज खेल के मैदान में चारों ओर हलचल ही हलचल मची हुई थी।सभी बच्चे आज मैदान में अनेक प्रकार के खेल बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल ,वॉलीबॉल, रस्सी कूद जैसे खेलों का आनंद उठाते रहे।इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल नीपा चौहान और स्पोर्ट्स ड्रेस में स्टूडेंट्स मौजूद रहे

Category