श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी में त्रिदिवसीय भक्ति महोत्सव

Deepawali, Mahavir Nirvana Kalyanak, Gautam Swamy's Kaivalya Kalyanak Festival, Sadhvi Shri Chandanbala Shreeji's Nishra, Bhakti Festival, Seemandhar Swami Jain Temple Bhairav ​​Society, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) दीपावली व महावीर निर्वाण कल्याणक के साथ ही गौतम स्वामी का कैवल्य कल्याणक महोत्सव पूर्ण विधि विधान व पारम्परिक रूप से साध्वी श्री चंदनबाला श्रीजी की निश्रा में भक्ति महोत्सव के रूप में सीमंधर स्वामी जैन मंदिर भैरव सोसाइटी में मनाया गया ।

Image removed.

उपरोक्त जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने देते हुए बताया की प्रथम दिवस दीपावली के दिन पूरे मन्दिर प्रांगण सभा मण्डप गर्भ गृह व दादा गुरुदेव की कलात्मक छतरी को 1008 शुद्ध घी के दीपक से आलोकित किया गया। पूर्ण भारतीय परम्परा के अनुसार जब मिट्टी के दीपक भक्तो द्वारा आलोकित कर सजाया गया तो मानो स्वर्ण सदृश्य सुनहरा भक्तिमय प्रकाश से उपस्थित जनसमुदाय आल्हादित हो गया । इस अलौकिक दृश्य ने प्रभु महावीर के निर्वाण कल्याणक की अनुभूति दिलाई 16 नवम्बर को पारम्परिक रूप से द्वार उद्घाटन का आयोजन प्रातः 5 बजे से प्रारम्भ हुआ जिसमें महाविदेह क्षेत्र में विराजित सीमंधर स्वामी के जिन मंदिर का द्वार खोलने का विधान साध्वीश्री जी की निश्रा में प्रारम्भ हुआ।

साध्वी श्री जी ने बताया कि नव वर्ष की प्रभात बेला में पूरे श्री संघ को द्वार खोलकर दर्शन कराने का पूण्य अवसर जो भी भव्य आत्मा लेगी वह धन्य हो जाएगी। उपरोक्त अवसर ट्रस्ट के ट्रस्टी व चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री राजेश जी करुणा जी सिंघी परिवार ने लिया । द्वार उद्घाटन के साथ ही पुजारी आडो खोल दर्शन करवा दे सीमंधर स्वामी व दादा गुरुदेव के जयकारे से पूरा सभा मंडप गूंज उठा । महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक व गौतमस्वामी के केवल्य कल्याणक के लड्डू चढ़ाने का लाभ डालमिया सीमेंट दिल्ली के परिवार ने लिया। वही सीमंधर प्रभु को लड्डू चढ़ाने का लाभ महेंद्र जी मंजू जी कोठारी परिवार दादा गुरुदेव को लड्डू चढाने का लाभ वर्धमान वैभव वर्तिका परिवार ने लिया। प्रभु की आरती व मंगल दीपक का लाभ जेठमल मिश्रीलाल दुग्गड़ परिवार दादा गुरुदेव कि आरती मंगल दीपक का लाभ गुमानचंद सुरेश चंद मनोज झाबक परिवार ने लिया । सैकड़ो भक्तो की उपस्थिति में प पूज्य साध्वी जी ने प्रभु महावीर व गौतम स्वामी के जीवन पर प्रवचन देकर निर्वाण कल्याणक व केवल्य कल्याणक का महत्व समझाया ।

सभी लाभार्थी परिवारो ने लड्डू को सिर पर रखकर गर्भ गृह कि 3 फेरी देकर पूर्ण मंत्रो चारण के साथ निर्वाण लड्डू व आरती व मंगल दीपक का विधान सम्पन्न किया। पशचात चैत्य वंदन व गुरु वंदन व गुरु एकतीसा के साथ कार्यक्रम की पूर्णाहुति हुई उपरोक्त अवसर पर प्रमुख रूप से पदम जी गोलछा राजेश सिंघी कमल लोढा सोनिगरा परिवार नीलेश गोलछा श्रीमती मंजू कोठारी ममता नाहर स्मिता गोलछा अमर बरलोटा सरला बैद आदि उपस्थित थे।

Category