सर्वश्रेष्ठ बागवानी प्रतिस्पर्धा

Best Horticulture Competition, Jindal Steel & Power, Society towards Nature, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

जिंदल स्टील एंड पॉवर तथा प्रकृति की ओर सोसाइटी द्वारा निशुल्क प्रतियोगिता

इस बार स्कूल एवं बिल्डर कैटेगरी भी अलग से सम्मिलित

रायपुर (khabargali) जिंदल स्टील एंड पॉवर तथा प्रकृति की ओर सोसाइटी द्वारा निशुल्क बागवानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत हर आकार के घर एवं छत पर की गई बागवानी शामिल की गई है। वहीं इस बार स्कूल एवं बिल्डर कैटेगरी भी अलग से सम्मिलित की गई है ।लेकिन स्कूल एवं बिल्डर कैटेगरी के लिए पंजीयन शुल्क ₹1000 अलग से देना होगा। प्रथम, द्वितीय,एवं तृतीय,घोषित विजेताओं को पुरस्कार वितरण जनवरी में आयोजित फल-फूल, सब्जी प्रदर्शनी के कार्यक्रम के दौरान प्रदान किए जाएंगे ।

जिंदल स्टील एंड पावर से पूनम कक्कड़ ने बताया कि प्रतिस्पर्धी व्हाट्स एप्प के माध्यम से अपना पुरा नाम, पता एवं बागवानी के चार फोटोग्राफ एवं 1 मिनट का वीडियो 10 दिसंबर तक भेज सकते हैं।

इच्छुक प्रकृति प्रेमी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निम्नांकित व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करें -

मोहन वर्ल्यानी - 9827140470,

दलजीत बग्गा- 9826184434,

पी के साहू- 82368 27009

जितेंद्र त्रिवेदी- 9425211950