100 क्विंटल चावल से श्रीराम मंदिर में 5 नवंबर को अक्षत पूजा , फिर राम भक्तों में बंटेगा

Akshat Puja will be done in Shri Ram temple on 5th November with 100 quintal rice, then it will be distributed among Ram devotees, Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust, Khabargali.

अयोध्या (khabargali) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी दी है कि पांच नवम्बर को 'अक्षत पूजा' के लिये 100 क्विंटल चावल मंगवाया गया है जिसे पूजा के बाद इसे देश भर में रामभक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय ने मंगलवार को बताया कि इसके साथ ही एक क्विंटल पिसी हुई हल्दी और देसी घी का भी ऑर्डर दिया गया है।

पीतल के अनेक कलशों में रखा जाएगा

उनके अनुसार इसे ‘अक्षत पूजा’ के लिए इस्तेमाल होने वाले चावल के साथ मिलाया जाएगा और फिर उसे पीतल के अनेक कलशों में रखा जाएगा। कलशों को आगामी पांच नवंबर को होने वाली अक्षत पूजा के दौरान भगवान राम के दरबार के सामने रखा जाएगा और फिर इसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा वितरित किया जाएगा।

भारत भर के 50 केंद्रों के कार्यकर्ता पूजे गए चावल होंगे

 राय ने बताया कि अगले साल एक जनवरी से 15 जनवरी तक भारत के पांच लाख गांवों में पूजित अक्षत वितरित किया जाएगा। राय ने बताया कि विभिन्न प्रांतों की क्षेत्रीय भाषाओं में भी दो करोड़ से अधिक पत्रक छपवाये गये हैं और ये पत्रक पूजित अक्षत (चावल) के साथ घर-घर भेजे जाएंगे। पूजे गए चावल के साथ विभिन्न इलाकों के मठ-मंदिरों में अयोध्या जैसा उत्सव मनाने की अपील की जाएगी तथा भारत भर के 50 केंद्रों के कार्यकर्ता पूजे गए चावल को विभिन्न केंद्रों तक पहुंचाएंगे।

टूटे हुए चावल भी नहीं होंगे

उन्होंने बताया कि पूजे गए चावल में किसी भी कृत्रिम रंग का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, इसमें सिर्फ हल्दी और देसी घी होगा एवं इसमें टूटे हुए चावल भी नहीं होंगे।