आज भी नहीं पहुंची कचरा गाडिय़ां, लोग रहे परेशान

Even today the garbage vehicles did not arrive, people remained troubled, Raipur Municipal Corporation, Daldal Seoni dumping yard, employees of Ramki company, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) आज पांचवे दिन भी कई मोहल्लों में कचरा नहीं उठा है। जबकि कल बयान जारी कर दिया गया था कि मारपीट के विवाद तथा अपनी कुछ मांगों को लेकर कचरा कलेक्शन करने वाली कंपनी के आंदोलनरत सफाई कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। कंपनी प्रबंधन और उनके बीच सहमति बनी और करीब 11 बजे दलदल सिवनी डंपिंग यार्ड से गाडिय़ां निकालकर वे कचरा लेने निकल पड़े। लेकिन शहर के मोहल्लों में जरा पड़ताल तो कर लें कितनी जगहों पर पहुंची गाडिय़ां।

अपनी मर्जी से पहुँचते हैं कचरा उठाने

दरअसल विवाद की स्थिति बनने का एक कारण ये भी है कि रामकी कम्पनी के कर्मचारी अपनी मर्जी से कचरा उठाने पहुंचते हैं जबकि हाजिरी रोजाना की लगा जाते हैं। ख़बरगली को लोगों ने बताया कि हफ्ते में कई दिन सफाई कर्मचारी कचरा उठाने नहीं आते।

Category