BREKING: 16 जनवरी से देश में वैक्सीन लगने की होगी शुरुआत होगी

Vaccine, frontline workers, cabinet secretary, PM's principal secretary, health secretary, PM Modi, corona, vaccination, khabargali

फ्रंटलाइन वकर्स को पहले दिया जाएगा टीका

नई दिल्ली (khabargali) 16 जनवरी 2021 से देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इनकी संख्या करीब 3 करोड़ होगी. इसके साथ ही 50 साल से अधिक और 50 साल के कम उम्र के को-मोरबिड लोगों को भी पहले वैक्सीन दिया जाएगा, जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ के आस पास है.

पीएम मोदी ने आज समीक्षा बैठक की

पीएम मोदी ने आज कोविड टीकाकरण के लिए राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कैबिनेट सेक्रटरी, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रटरी, हेल्थ सेक्रटरी और दूसरे बड़े अधिकारी शामिल हुए. दरअसल, भारत में बनी दो कोरोना वैक्सीनों को सरकार ने लिमिटेड इमर्जेंसी यूज की इजाजत दे चुकी है.