छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने राजीव शुक्ला और रंजित रंजन को बनाया राजसभा उम्मीदवार

Congress candidate for Rajya Sabha, Rajiv Shukla, Smt. Ranjita Ranjan, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और श्रीमती रंजीता रंजन राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाये गए हैं.राजीव शुक्ला का नाम तो पहले से चल रहा था लेकिन बिहार के सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन का नाम अचानक तय हुआ है,मतलब प्रदेश के बाहर से दोनों सांसद होंगे. दौड़ में शामिल सारे नेता अब बाहर हो चुके हैं.

दोनों सीटों पर बाहरी व्यक्तियों को उम्मीदवार घोषित करके कांग्रेस राज्य के कार्यकर्ताओं को झटका दिया है. छत्तीसगढ़ से काफी संख्या में कार्यकर्ता संसद के ऊपरी सदन में जाने की उम्मीद लगाए बैठे थे. चुनावी वर्ष में किसी को टिकट देकर भूपेश बघेल कार्यकताओं की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते हैं. इस वजह से ही दोनों सीटों पर राज्य के बाहर राजीव शुक्ला यूपी और रंजित रंजन बिहार से कांग्रेस के चेहरे बने हैं. बाहरी को टिकट देकर कार्यकर्ता नाराज भी होंगे. मगर मुख्यमंत्री समय के साथ कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करना बहुत अच्छे से जानते हैं. छत्तीसगढ़ से कभी तुलसी साहू, प्रियंका गांधी आदि के नाम जोरों से चल रहे थे. राजीव शुक्ला जाने माने पत्रकार रहे हैं. बरसों से कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं. वहीं रंजीत रंजन बिहार के बाहुबली नेता पप्पू याद की पत्नी हैं. बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं. आज की तारीख में राज्यसभा में चार में से तीन सदस्य बाहरी हैं, फुलोदेवी नेताम को छोड़कर.

Category