IND-NZ ODI: बिना जाम में फंसे 20 मिनट में रायपुर से पहुंच जायेंगे स्टेडियम

india vs new zealand shaheed veer narayan singh international cricket stadium raipur first international one day match routemap bcci inspector general of police intelligence ajay yadav inspector general of police raipur range arif sheikh traffic office traffic parking chhattisgarh news, khabargali

रूट मैप तैयार, दर्शक जरूर पढ़ लें ये खबर

रायपुर (khabargali) शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच दिनांक 21 जनवरी 2023 को होने जा रहा है जिसमें भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच होना है। छत्तीसगढ़ में पहली बार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्शकों में काफी उत्साह है बीसीसीआई के मुताबिक सभी टिकट बुक हो चुके हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अजय यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ शेख ने यातायात कार्यालय सभागार में बैठक ली। राज्यभर के जिलों से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों और राजपत्रित अधिकारियों की पुलिस महानिरीक्षक ने क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान ड्यूटी लगाई है। उन्हें चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाने और मैच देखने आने वाले दर्शकों के आवागमन और व्यवस्थित पार्किंग किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। एक हजार पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात पुलिस रायपुर द्वारा रूट मैप तैयार किया गया है। इसमें खिलाड़ियों, वीवीआइपी और आम दर्शकों के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।

खिलाड़ियों/वीवीआइपी एवं आम दर्शकों के लिए अलग-अलग मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है जो निम्नानुसार:-

india vs new zealand shaheed veer narayan singh international cricket stadium raipur first international one day match routemap bcci inspector general of police intelligence ajay yadav inspector general of police raipur range arif sheikh traffic office traffic parking chhattisgarh news, khabargali

1. दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 1 से पचपेड़ी नाका चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 होकर तूता का टर्निंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग साई हॉस्पिटल पार्किंग एवम् सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेगें।

2. धमतरी गरियाबंद की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था धमतरी गरियाबंद की ओर से आने वाले दर्शक गण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक से ग्राम केंद्री से नया रायपुर मार्ग में प्रवेश कर सेध तालाब टर्निंग से सत्य साईं हॉस्पिटल पार्किंग एवं सेंध तलाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

3. बिलासपुर- बलौदा बाजार-की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था बिलासपुर बलोदा बाजार की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 2 से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 नवागांव स्टेडियम टर्निंग से परसदा एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे

4. महासमुंद सरायपाली बसना की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था महासमुंद सरायपाली बसना की ओर से आने वाले दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से स्टेडियम टर्निंग से प्रवेश कर परसदा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

खिलाड़ियों एवं वीवीआईपी के लिए मार्ग एवं पार्किंग

 व्यवस्था भारतीय टीम एवं न्यूजीलैंड की टीम होटल कोर्टयार्ड मैरियट से स्टेडियम तक आवागमन हेतु होटल कोर्टयार्ड मैरियट से नया रायपुर प्रवेश मार्ग सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक कयाबांधा टर्निंग से कोटरा भांठा चौक ग्राम सेंध चौक से होते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक होगी।

 

Category