नवाब मलिक ने शेयर किया जिम में कालीचरण की फोटो, लोगों ने किया ट्रोल

Nawab Malik, shared, Kalicharan's photo in the gym, people trolled Chhattisgarh and Maharashtra, abusing Mahatma Gandhi, the father of the nation, Khabargali

मुंबई (khabargali) छत्‍तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आयोजित आयोजन में राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी को अपशब्‍द कहने के आरोपी कालीचरण महाराज को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया गया था। देश में हिंदूवादी संगठन लगातार कालीचरण महाराज की रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कालीचरण महाराज को फर्जी बाबा बताते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इसको लेकर ट्विटर पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

कालीचरण की तस्वीर साझा करते हुए नवाब मलिक ने कैप्शन लिखा है, ”फर्जी बाबा गाली चरण।” इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कुछ यूजर्स ने नवाब मलिक को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया।

एक यूजर (@vishalgoyal28) ने लिखा, ”मुझे लगता है, नवाब मलिक को पुलित्जर पुरस्कार के लिए नामित किया जाना चाहिए।”

वहीं, कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं, ”कोई साधु-संत नहीं हूं मैं, लोगों ने मुझे महाराज बना दिया।” आईएनएच 24 को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कालीचरण महाराज कहते हैं, ”मैं जैसे कपड़े पहनता हूं, पैशन के रूप में मुझे काफी अच्छे लगते हैं। मैं टीशर्ट पहनता हूं, जरी वाले कपड़े पहनता हूं, साधु लोग सिले हुए कपड़े नहीं पहनते हैं। मैं अखाड़े जाता हूं, जिम जाता हूं, जिम का मुझे बहुत शौक रहा है और मेरे सद्गुरु महाराज ने ये शौक लगाया है।”