राज्य वक्फ बोर्ड की सभी वक्फ संस्थाओं से समाज सेवा कार्य में सहयोग करने की अपील

Salim rijvi, khabargali
Image removed.

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण और रोकथाम के लिए प्रदेश की सभी मस्जिद, मदरसा, दरगाह, कब्रस्तान आदि वक्फ संस्थाओं के पदाधिकारियों से स्वेच्छा से अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई हैं। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने कहा है कि ऐसे समय में इस नेक काम में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए अपने-अपने जिले के कलेक्टर से सम्पर्क करें।

उल्लेखनीय है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निकट भविष्य में शासकीय अमले के अतिरिक्त मानव संसाधन की आवश्यकता हो सकती है। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार इसके लिए विभिन्न गतिविधियों में सहयोग के लिए युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, ट्यूटोरियल आर्मी से अपील की गई है। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वेच्छिक रूप से कार्य एवं जन सहयोग में अपना योगदान दें।

चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस जवानों, आम नागरिकों को वितरित किया दूध

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आव्हान पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और अत्यावश्यक सेवा से जुडे अधिकारी-कर्मचारियों तथा जरूरतमंद लोगों को स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से लगभग अब तक एक हजार लीटर दूध पिलाया गया। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री सलाम रिजवी के द्वारा एन.वी. मार्बल के प्रोप्राइटर श्री विवेक जैन के सहयोग से शहर के पेटी लाइन, नयापारा, राजातालाब, संजय नगर, बैजनाथपारा, छोटापारा, रहमानिया चौक, बैरन बाजार के साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों एवं आम नागरिकों को निरंतर दूध वितरित किया जा रहा है। विगत एक सप्ताह में लगभग 1000 लीटर से ज्यादा दूध वितरित किया जा चुका है। दूध वितरण के कार्य में अधिवक्ता श्री शाहिद सिद्दीकी, श्री अशरफ हुसैन, श्री काशिफ रहमान, श्री रउफ रजा, वक्फ बोर्ड के कर्मचारी श्री जावेद अख्तर, श्री इकबाल अहमद, श्री मो तारिक अशरफी, श्री मो अब्दुल रहीम श्री मो आमिर के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

राजस्थान और हरियाणा के मजूदरों की सुध ली

लॉकडाउन के दौरान फंसे राजस्थान और हरियाणा के मजूदरों के संबंध में हरियाणा वक्फ बोर्ड द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी से संपर्क स्थापित कर फंसे हुए मजदूरों की जानकारी दी गई। श्री रिजवी से मजदूरों के रूकने, खाने और आवश्यक व्यवस्था किए जाने का निवेदन किया गया।

राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी प्राप्त होते ही अधिवक्ता श्री शहीद सिद्दकी और श्री मोहम्मद ताहिर के साथ तत्काल लॉकडाउन में फंसे राजस्थान एवं हरियाणा के मजदूरों के ठहरने, खाने और आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया। राज्य शासन के निर्देशानुसार धमतरी जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कचना जिला धमतरी में की गई है। श्री रिजवी ने सभी व्यवस्था, रहन-सहन, सोशल डिस्टेंस्टिंग, हाइजीन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया और जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।