संजय राउत 4 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर

Sanjay Raut, on ED remand, Shiv Sena leader arrested in Patra Chawl scam, PAML Court, Khabargali

मुंबई (khabargali) पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार शिवसेना नेता संजय राउत को सोमवार को पीएएमएल कोर्ट ने 4 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया। हालांकि ईडी ने कोर्ट से 8 दिनों की कस्टडी मांगी थी। ईडी ने अदालत में कहा कि हमने 3 बार समन भेजा, लेकिन राउत जानबूझकर पेश नहीं हुए। इस मामले से जुड़े सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई है।

उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की गिरफ्तारी को गलत बताया है। ठाकरे ने कहा कि मुझे संजय राउत पर गर्व है। आज सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है। संविधान को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। उद्धव बोले- मुझे मरना मंजूर है, पर झुकना नहीं। कुछ देर पहले ही उद्धव ठाकरे राउत के घर परिवार से मिलने पहुंचे थे।

इस बीच, राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोर्ट परिसर में 200 पुलिसकर्मियों को लगाया है। ईडी ऑफिस के बाहर 100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।