श्री कुंथुनाथ जैन मंदिर के प्रतिष्ठा पर आज हुआ 18 अभिषेक

Shri kunthunath Jain mandir
Image removed.

धूम धाम से मनाया जा रहा है प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव

रायपुर ( khabargali) श्री कच्छी जैन संघ द्वारा आयोजित प्रभु कुंथुनाथ जैन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे आज 21/6 /19 को 18 (अठारा) अभिषेक संपन्न हुए। परमात्मा का अभीषेक विभिन विविध औषोधिया द्वारा किया जाता है जिस से आशातना दूर होती है और परमात्मा की प्रतिमा मे दिव्य शक्ति का संचार होता है। परमपूज्य आचार्य महेंद्र सागर जी मा.सा साथ ही परमपूज्य साध्वी जयदर्शिताजी एवं हिमांशु जी मा. सा के सानिध्य मैं सम्पन हुआ।

पूजा विधिविधान के लिए विशेष रूप से विधिकारक श्री मनोज कुमार जी राजेस्थान से पधारे है। श्री कुंथुनाथ संघ के अध्यक्ष श्री हरीश भाई ने बताया कि आज आज संध्या 8 बजे जैनम जयति शषणं पर आधारित उज्जैन की टीम द्वारा नाटक का विशेष आयोजन है। संघ के महामंत्री श्री चंद्रेश शाह ने बताया कि कल 22/6/19 को सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन एवं 11बजे अभिनंदन समाहरोह जिसमे देश के विभिन शहरो एवं रायपुर के प्रमुख धर्म प्रेमी समिलित होंगे,तत्पश्चात नवकार महामंत्र जाप एवं प्रभु प्रसादी का आजोजन है।

प्राण प्रतिष्ठा के अध्यक्ष श्री उत्तम मैशेरी जी ने बताया कि मुख्य प्रतिष्ठा 23/6/19 की सुबह 10:15 बजे होगी जिसमे मूल नायक प्रभु कुंथुनाथ स्वामी,सिद्ध चक्र यंत्र,पार्श्व यक्ष,घंटाकरण महावीर,भोमियाजी,नाकोड़ा भैरव, आचार्य सिद्ध,धनेंद्र देव,,पद्मावती देवी,लक्ष्मी जी,सवास्वती जी,महाकाली माँ, चकेश्वरी देवी आदि मूर्तियों की प्रतिष्ठा पूर्ण होगी। 

Image removed.Image removed.Image removed.

अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है -    अमित मैशेरी शाह 9827168914 9303234567

Category