श्री राम का गुणगान कर जीतें पुरस्कार

Shri Ram, All India National Poetry Sangam, Shri Ram Poetry Reading Competition-2021, Mahesh Sharma, Chhattisgarh, Yogesh Agarwal, Urmila Devi 'Urmi', Shalu Surya, Raipur, Sanjay Sharma, Kabir, Executive, Glory of Ram, Ashish Thakur, Khabargali

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता-2021 हेतु ऑनलाइन बैठक व काव्य गोष्ठी का आयोजन

Shri Ram, All India National Poetry Sangam, Shri Ram Poetry Reading Competition-2021, Mahesh Sharma, Chhattisgarh, Yogesh Agarwal, Urmila Devi 'Urmi', Shalu Surya, Raipur, Sanjay Sharma, Kabir, Executive, Glory of Ram, Ashish Thakur, Khabargali

रायपुर (khabargali) अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम, रायपुर जिला इकाई द्वारा *सितंबर 2021* में होने वाली श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता-2021 की तैयारी हेतु ऑनलाइन बैठक एवम् काव्य गोष्ठी का आयोजन दिनाँक 9/8/21 को शाम 5 : 00 बजे किया गया | कार्यक्रम में श्री महेश शर्मा, राष्ट्रीय सह-महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रांत प्रभारी, राष्ट्रीय कवि संगम, श्री योगेश अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम, उर्मिला देवी 'उर्मि', प्रांतीय महामंत्री, राष्ट्रीय कवि संगम, श्रीमती शालू सूर्या, रायपुर संभाग प्रभारी, राष्ट्रीय कवि संगम, की गरिमामयी उपस्थिति रही |

कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानदायनी माँ सरस्वती की वन्दना से हुआ | तदुपरांत, श्री योगेश अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष, ने नयी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि, यह अपने आप में एक अनोखा और अद्वितीय आयोजन है, जिसके लिए हम सभी उत्साहित और गौरवान्वित हैं | तत्पश्चात श्री महेश शर्मा, राष्ट्रीय सह-महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रांत प्रभारी, अगले महीने आयोजित होने वाली श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता-2021 को सुव्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए अतिमहत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, विषय चयन और भाव सौंदर्य- १० अंक, उच्चारण और लय-१० अंक, स्मृति, आत्मविश्वास और प्रभाव-१० अंक, आदि को देखते हुए विजेताओं का चयन किया जायेगा और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जायेगा |

श्री संजय शर्मा 'कबीर' कार्यकारिणी अध्यक्ष ने कहा कि  वे अपनी टीम के साथ इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने हेतु पूर्णतः समर्पित और संकल्पित हैं | उर्मिला देवी 'उर्मि', प्रांतीय महामंत्री, ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार है और जल्द ही प्रतिभागियों से प्रविष्टियाँ लेना प्रारंभ हो जायेगा, जिसकी अंतिम तिथि २५ अगस्त रखी गयी है |

डॉ. इंद्रदेव यदु - सचिव (प्रचार प्रसार) ने बताया कि, उक्त कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया, अखबार, एवं अन्य माध्यमों को लेकर वृहद् स्तर पर किया जायेगा, ताकि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इसे सफल बनाएं | ऑनलाइन पंजीयन करने हेतु लिंक जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा जबकि व्हाट्सएप पर पंजीयन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है |

यह विराट प्रतियोगिता तीन स्तरों पर होगी

 जिला स्तर पर, प्रांत स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर जिसमें प्रतियोगी हिंदी, छत्तीसगढ़ी, संस्कृत, एवं छत्तीसगढ़ की अन्य बोलियों पर लिखी हुई ऐसी कोई भी कविता जिसमें श्री राम की महिमा का गुणगान हो ऐसी रचनाओं का प्रतिभागी काव्य-पाठ करेंगे | अह रचना किसी भी रचनाकार की हो सकती है | किसी भी आयु-वर्ग के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं | इसी कड़ी में श्री राम जी महिमा, उदारता, शक्ति, शील-सौंदर्य के वर्णन पर आधारित स्वरचित कविताओं का भी काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्निचित किया गया है |

इस दौरान राष्ट्रीय कवि संगम रायपुर इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमें रायपुर जिला कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया | श्री संजय शर्मा 'कबीर' : अध्यक्ष, श्री आशीष ठाकुर ‘अकेला’ प्रतियोगिता संयोजक, डॉ. इंद्रदेव यदु - सचिव (प्रचार प्रसार), श्रीमती रैना साहू : कोषाध्यक्ष, श्री रिकी बिंदास : मीडिया प्रभारी, श्री अक्षय शर्मा : मीडिया सहप्रभारी कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में आशीष ठाकुर ‘अकेला’ प्रतियोगिता संयोजक, ने धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि इस अनूठे कार्यक्रम का एक हिस्सा बनना राम के नाम के एक छोटे तैरते पत्थर के समान है, इसका अभिन्न हिस्सा बनना हम सभी का सौभाग्य है |

पंजीकरण कैसे कराएँ

 जिला संयोजक के व्हाट्सएप पर अपना नाम, आयु, एक पासपोर्ट आकार का नवीन फोटो, घर का पता, मोबाइल, व्हाट्सएप का नम्बर और कविता की भाषा/बोली लिखकर भेजें। आपको व्हाट्सएप पर ही पूरी जानकारी मिल जाएगी और पंजीकरण क्रमांक मिल जाएगा।

इस कार्यक्रम में पंजीकरण हेतु संपर्क सूत्र: श्री संजय कबीर-9754622000, डॉ. इंद्र देव यदु- 9993401661, आशीष सिंह ठाकुर ‘अकेला’-9340402309,9827920291

प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा । प्रांत स्तर के विजेताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय को क्रमशः 5100 , 3100 और 2100 रुपए की नगद राशि पुरस्कार में दी जाएगी और राष्ट्रीय स्तर पर व विजेताओं में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय को क्रमशः 31000 ,, 21000,, और 11000 की नगद राशि पुरस्कार के रुप में प्रदान की जाएगी । राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता 15 नवंबर 2021 को होगी

Category