वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, सोना-चांदी,मोबाइल,चमड़े से बने सामान और कपड़े सस्ते होंगे...

Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the budget, gold-silver, mobiles, leather goods and clothes will be cheaper...

नई दिल्ली बजट 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन बजट पेश किया। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट था। इसमें मोदी सरकार ने किसान, महिलाओं और युवाओं के लिए कई घोषणाएं की। साथ ही युवाओं में स्किल को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।

बजट में सरकार ने कई राहत भी दी है। इससे कई वस्तुएं सस्ती होगी। वित्त मंत्री ने सोने-चांदी के पर कस्टम ड्यूटी को कम करके 6 प्रतिशत कर दिया है। इससे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आएगी।

साथ ही सरकार ने बीसीडी यानी बेसिक कस्टम ड्यूटी को भी 15 प्रतिशत कम कर दिया है, जिससे मोबाइल और मोबाइल चार्जर समेत अन्य उपकरण सस्ते होंगे। कैंसर की दवाई भी सस्ती होगी।

बजट में ये वस्तुएं हुई सस्ती :–

सोना-चांदी

25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म की गई है

मोबाइल फोन, मोबाइल के अन्य उपकरण

प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी कम की गई है

चमड़े से बने सामान और कपड़े सस्ते होंगे

रसायन पेट्रोकेमिकल

एक्सरे मशीन