Adani Foundation is leading in the development of strong infrastructure in the villages of PEKB mine

पीईकेबी खदान के ग्रामों में सुदृढ़ ढ़ांचागत विकास में अग्रसर अदाणी फाउंडेशन

अंबिकापुर (khabargali) जिले के उदयपुर ब्लॉक में स्थित आगंनवाड़ी केंद्रों में अदाणी फाउंडेशन द्वारा बाला पेंटिंग की पहल की गई है। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सामाजिक सहभागिता के तहत परसा ईस्ट केते बासेन (पीईकेबी) कोयला खदान के प्रभावित ग्राम साल्ही के दो केंद्रों इमलीपारा व खासपारा, हरिहरपुर के एक और घाटबर्रा के खम्हारपारा सहित कुल चार आंगनवाड़ी केन्द्रों में बाला पेंटिंग कराया गया। दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के मध्य इन आंगनवाड़ी केंद्रों में कराए गए बाला पें