Nandan Nilekani

विप्रो के संस्थापक अज़ीम प्रेमजी का परोपकारियों की सूची में पहला स्थान

अब तक 145,000 करोड़ रुपये कर चुके हैं दान

नई दिल्ली (khabargali) जानी मानी सूचना तकनीक कंपनी विप्रो के संस्थापक अज़ीम प्रेमजी एक दिन में 22 करोड़ रुपये और एक साल में 7904 करोड़ रुपये दान करने वाले वित्तीय वर्ष 2020 में सबसे दानवीर भारतीय बन गए हैं. हुरून रिपोर्ट इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमजी ने एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नाडर को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है, जो इससे पहले परोपकारियों की लिस्ट में शीर्ष पर चल रहे थे.