स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से चिकित्सकों की महत्वपूर्ण मुलाकात

रायपुर (खबरगली) डॉ. कुलदीप सोलंकी, डॉ. केतन शाह, और डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें नर्सिंग होम एक्ट में सरलीकरण और आयुष्मान भारत योजना के तहत 600 करोड़ रुपये जारी करने का विषय प्रमुख रहा। चिकित्सकों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे सहयोग की उम्मीद जताई।