sharab

ख़बरगली विशेष

शराब पर निर्भर है राज्यों की अर्थव्यवस्था.. शराब नहीं बिकने से राज्यों को हर दिन 700 करोड़ रुपए तक  हो रहा था नुकसान

शराब बेच कर हर साल 24% तक की कमाई कर लेती हैं सरकारें

नई दिल्ली (khabargali) देश मे 4 मई से शराब की दुकानें क्या खुली कि अब तक लॉकडाउन के चलते जो मदिरा प्रेमी कोरोना संक्रमण के खौफ़ के चलते अपने घरों में थे, निकल पड़े सड़कों पर और जा पहुंचे एक बड़ी भीड़ के रूप में शराब दुकानों पर. कइयों के मुंह मे फेस मास्क नहीं था..