Tableau of Chhattisgarh

सेनाओं ने राजपथ, एयरफोर्स ने आसमान में दिखाया शौर्य ..

छत्तीसगढ़ की झांकी ने खूब तालियां बटोरी

नई दिल्ली (khabargali) आज देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज ही के दिन साल 1950 में देश को अपना संविधान प्राप्त हुआ था। आजादी के करीब ढाई सालों बाद देश को अपना संविधान मिला था, जिसकी रूप रेखा संविधान सभा में पहली बार डॉक्टर बीआर अंबेडर ने साल 1948 में पेश की थी। यूं तो संविधान 26 नवंबर, 1949 को ही तैयार हो गया था, लेकिन इसे दो महीनों बाद यानी 26 जनवरी को लागू किया गया था। संविधान के लागू होने के बाद इसके निर्माताओं का विचार