Amarjeet Singh Chhabra

नन्हीं  बेटियों की किलकारी से गुंजायमान रहा वृंदावन हाल

रायपुर (रायपुर) प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन किया गया 10 दिन से लेकर 6 माह तक की बिटिया गोद में लिए माता पिता सम्मान समारोह में पहुंचे सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा आयोजित बिटिया जन्मोत्सव आयोजन के अंतर्गत 201 बेटियों के माता पिता का सम्मान किया गया। संस्था नवसृजन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने संस्था पिछले 10 वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है जिसमे अब तक हजारों परिवारों को इस आयोजन के अन