Cartoonist Ismail Lahri to get Cartoon Watch's Jeevan Gaurav Samman

रायपुर (khabargali) देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका कार्टून वाॅच अपने प्रकाशन के 28वें वर्ष में इस बार फिर रायपुर में अपना कार्टून फेस्टीवल करने जा रही है. रायपुर के एक निजी होटल में यह आयोजन 10 सितम्बर 2024 को संध्या 6 बजे से किया जायेगा. कार्टून वाॅच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल और मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार डाॅ.