IPS हेमंत करकरे के लिए कहा था कि- मेरे श्राप से मरा करकरे
रायपुर (खबरगली) अशोक चक्र से सम्मानित शहीद IPS हेमंत करकरे पर भोपाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के कल दिये बयान पर बवाल देश भर में थमता नजर नहीं आ रहा है। लगातार हो रहे विरोध के बीच आज राजधानी रायपुर में भी साध्वी प्रज्ञा का विरोध किया गया। कांग्रेस नेताओं व समाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे शहादत का अपमान बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर देश से माफी मांगने को कहा है।