सीएम के सलाहकार रुचिर गर्ग सहित कई नेता व समाजिक कार्यकर्ताओं ने साध्वी प्रज्ञा के बयान का किया विरोध

ruchir garg, karkare

IPS हेमंत करकरे के लिए कहा था कि- मेरे श्राप से मरा करकरे


रायपुर (खबरगली) अशोक चक्र से सम्मानित शहीद IPS हेमंत करकरे पर भोपाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के कल दिये बयान पर बवाल देश भर में थमता नजर नहीं आ रहा है। लगातार हो रहे विरोध के बीच आज राजधानी रायपुर में भी साध्वी प्रज्ञा का विरोध किया गया। कांग्रेस नेताओं व समाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे शहादत का अपमान बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर देश से माफी मांगने को कहा है।

आज मुख्यमंत्री के सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार रूचिर गर्ग सहित कांग्रेस के कई नेता और रायपुर नागरिक परिषद ,समाजिक कार्यकर्ताओं ने रायपुर के अंबेडकर चौक में इसका विरोध जताया। बता दें कि इससे पहले पूरे देश में हुई आलोचना के बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान से यू टर्न ले लिया था। लेकिन विरोध का स्वर थमता नजर नहीं आ रहा है।
कल इस बयान की छत्तीसगढ़ आईपीएस एसोसिशन ने कड़ी निंदा की थी। आईपीएस एसोशिएशन ने कहा कि हेमंत करकरे ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की थी, एसटीएफ प्रमुख हेमंत को अशोक चक्र मिला था ऐसे अफसर के लिए इस तरह का बयान घोर निंदनीय है।