Contract for cycle stand of fair at Goss Memorial Centre ground

रायपूर (khabargali) यूसीएनआईटी के ट्रस्टी एवं छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव श्री नितिन लॉरेन्स ने एक प्रेस रिलीज जारी कर महापौर एजाज ढ़ेबर पर आरोप लगाया है उनके समथकों ने गॉस मेमोरियल सेन्टर मैदान पर मेले के साइकल स्टैण्ड ठेके देने की मांग नहीं देने पर उन्होने खिलाडियों के आड़ में विरोध प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा कि ढे़बर के कार्यकाल के दौरान ही कई मेले प्रदर्षनी और एक्सपो मैदान पर लगे लेकिन उनको नहीं दिखा। एक समाज विषेश के खिलाफ गंदी मानसिकता रखने वाले महापौर को कांग्रेस पार्टी से बाहर करने रायपूर से दिल्ली तक लड़ाई लड़ी जाएगी।