dhanjay parihar

रायपुर (khabargali ) शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय परिहार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से पत्र लिख कर मांग की है कि प्रदेश के अधिकांश किसानों का जमीन का रिकॉर्ड हल्का के पटवारी ने अब तक आनलाईन दर्ज नही किया है जिसके कारण प्रदेश के अन्न दाता किसानों को शासकीय सेवा सहकारी समिति से खाद/बीज/नगद कर्ज नही मिल पा रहा है। वहीं सेवा सहाकारी समिति के प्रबंधन द्वारा बी वन जमीन का नकल कापी मांग की जा रही। प्रदेश में 15 जून से फसल बोनी कार्य शुरू हो जाता है, किसान मई माह मे ही शासकीय सोसाइटी से खाद बीज का उठाव कर लेता है ताकि खाद ,बीज के लिये दर- दर न भटकना पड़े। शिव स