Dress code will be implemented in Jagannath temple from January 1

मंदिर प्रशासन बोला, मंदिर मनोरंजन स्थल नहीं

पुरी (khabargali) ओडिशा के पुरी में स्थित 12वीं सदी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में कुछ लोगों को अशोभनीय पोशाक में देखे जाने के बाद नीति उप-समिति की बैठक में श्रद्धालुओं के लिए ‘ड्रेस कोड’ लागू करने का निर्णय लिया गया। एक जनवरी से अब इस पवित्र परिसर में कोई भी श्रद्धालु फटी जीन्स, बिना आस्तीन वाले वस्त्र और हाफ पैंट पहन कर प्रवेश नहीं कर सकेगा।