full moon date of birthday Chaitra month

ख़बरगली (फीचर डेस्क) हनुमानजी के बिना रामायण कभी पूर्ण नहीं मानी जाती। रामायण में राम एवं रावण युद्ध में हनुमानजी ही केवल एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिन्हें कोई भी किसी भी प्रकार से क्षति नहीं पहुंचा पाया था। घोषित तिथि के अनुसार आज पवन पुत्र का जन्मदिन है। भगवान राम के जन्मदिन के ठीक 6 दिन बाद रुद्र ने अपना ग्यारहवां अवतार हनुमान रूप में धारण कर लिया। प्रभु राम के परम भक्त हनुमान जी का जन्मदिन चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। हनुमान जी को कई देवी-देवताओं ने वरदान स्वरूप शक्तियां दी हैं। अकेले देवी सीता ने उन