global economy

रायपुर (khabargali) होली सामने है पर इस बार कोरोना वायरस के खौफ़ के असर ने पूरी दुनिया को प्रभावित कर रखा है ऐसे में होली के बाजार पर भी चीनी वायरस ने खासा असर डाला हुआ है. इस बार चीन निर्मित पिचकारी और अन्य सामग्री भारत नहीं आ सकी. इस वजह से व्यापारी पुराने स्टॉक की पिचकारी लाने को मजबूर हैं. सप्लाई नहीं होने से चीन आयातित पिचकारी व अन्य सामग्री 30 फीसदी महंगी हो गई हैं. व्यापारियों का कहना है कि करोना वायरस के खौफ के चलते उन्होंने चीन निर्मित सामान नहीं मंगवाया है. करोना वायरस सामान के छूने से भी फैलता है.