order issued Raipur News chhattisgarh ख़बरगालि

रायपुर (Khabargali) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय सेवकों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने सोमवार को महंगाई भत्ते (DA) में 2% बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 55% महंगाई भत्ता मिलेगा। 

इसको लेकर वित्त विभाग ने प्रदेश के समस्त विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टरों को पत्र जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक, सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को 1 सितंबर 2025 से 55% महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का डीए 6% बढ़कर 252% हो जाएगा।