Prayagaraj

  • 22 जून से शुरू, दुख-सुख में जाने वाले हजारों यात्री राज्य से

  • 16 से 18 घंटे ट्रेन का सफर नहीं करना पड़ेगा. 1 घंटे में पहुंचेंगे प्रयागराज

  • किराया महज 1999

  • रायपुर. स्पेशल डेस्क (खबरगली)  रायपुर टू प्रयागराज (इलाहाबाद) प्लेन 22 जून से शुरू हो रहा है. महज घंटे भर में आप पहुंच जाएंगे प्रयागराज. इसे इंडिगो एयरलाइन कंपनी शुरू कर रही है. इस घोषणा के बाद अब तक सिर्फ दो ट्रेनों के भरोसे उत्तरप्रदेश जाने वाले उन हजारों लोगों को राहत मिली है जो यहां रह रहे हैं.