क्या है ऑक्सीमीटर उपयोग करने का सही ढंग, जानें...

Oximeter use khabargali

खबरगली (डेस्क फीचर) देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का खौफ पसरा हुआ है. इस बीच मरीजों का ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है. दूसरी ओर देश भर में कोरोनो वायरस के मामलों में खतरनाक बढ़ोतरी के साथ, डॉक्टर और एक्सपर्ट्स कोविड-19 रोगियों को उनके ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने के लिए घर पर ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं।

कई बार लोग Oximeter का इस्तेमाल करते हुए गलती कर बैठते हैं और गलत नतीजे देखकर पैनिक होने लगते हैं. यहां हम आपको ऑक्सीमीटर के इस्तेमाल के सही तरीके की बात कर रहे हैं. केंद्र ने भी COVID-19 रोगी के ब्लड ऑक्सीजन के लेवल को ट्रैक रखने के तरीके के बारे में स्टेप बाई स्टेप इंस्ट्रक्शन शेयर किए हैं ताकि यह समझा जा सके कि मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है या नहीं.

ऑक्सीमीटर का उपयोग ऑक्सीजन के लेवल और हार्ट रेट को मापने के लिए किया जाता है और कोरोनो वायरस रोगियों के लिए ये बेहद उपयोगी है. कई मामलों में ऑक्सीजन के लेवल में गिरावट के कारण सांस लेने में तकलीफ होती है. अगर आपको भी ऐसी कोई दिक्कत हो रही है तो आप इस तरीके से ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं…

अपनी उंगली ऑक्सीमीटर के अंदर डालने से पहले नेल पॉलिश, नकली नाखूनों को हटाकर, हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धो लें।

माप लेने से पहले, कम से कम पांच मिनट के लिए आराम करना चाहिए।

अपने हाथ को अपनी सीने पर रखकर आराम दें और कुछ देर ऐसे ही रहें।

अब ऑक्सीमीटर पर मिडिल या इंडेक्स फिंगर लगाएं और इसे चेक करें।

रीडिंग में उतार-चढ़ाव हो सकता है, इसके स्टेबल होने की प्रतीक्षा करें।

यदि रीडिंग स्थिर न हो तो ऑक्सीमीटर को कम से कम एक मिनट या उससे अधिक समय तक रखें।

अगर पांच सेकंड तक रिजल्ट नहीं बदला है तो इसकी रीडिंग नोट करें।