विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन कार्यक्रम"भारत को जाने "

Online program, Know India, Anoop Jalota, description of the grandeur of 28 states and 9 union territories, Doha Chaupai, Chhattisgarh, Vandana Sharma, Abdul Arif Khan, Mamta Saini of Tanzania, Vinita Srivastava, Govind Gupta, Rakesh Saini, Sarika Flore  , ajay goyal, world record, khabargali

28 राज्यों व 9 केंद्र शासित प्रदेशों की भव्यता का गान छत्तीसगढ़ की वंदना शर्मा व अब्दुल आरिफ खान ने किया

रायपुर (khabargali) विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन कार्यक्रम "भारत को जाने "एक वृहद आयोजन जारी है,जिसका विधिवत उद्घाटन अनूप जलोटा जी द्वारा 23 अक्टूबर को हुआ था। यह कार्यक्रम 30 नवंबर तक चलेगा, जिसमें विश्व भर के कलाकार व साहित्यकारो का योगदान है । इस कार्यक्रम में भारत के 28 राज्यों व 9 केंद्र शासित प्रदेशों की भव्यता का वर्णन 7 वर्गों में किया गया है। 1. राज्य की जनसांख्यिकी 2.संस्कृति कला साहित्य 3. उपलब्धियां 4.राज्य का इतिहास 5 राज्य का प्राकृतिक सौंदर्य 6.राज्य की भौगोलिक संरचना तथा 7. राज्य के प्रमुख व्यक्तित्व। इस तरह यह 7 वर्ग है। राज्य की संपूर्ण विविधता को दोहा चौपाई के माध्यम से गाया गया है जो कि यूट्यूब पर भी उपलब्ध है ।भविष्य में इसे हर राज्य के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने की योजना है । गौरतलब है कि यह कार्यक्रम विश्व रिकॉर्ड के लिए भी यह नामांकित हो चुका है। लगातार 37 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन भारत के अति विशिष्ट व्यक्तित्व, मुख्य अतिथि की आसंदी पर होते हैं। देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से 300 रचनाकार व तकनीशियन इसमें शामिल है । संपूर्ण गायन को छह गायकों द्वारा स्वर दिया गया है ,जिसमें छत्तीसगढ़ से वंदना शर्मा व अब्दुल आरिफ खान भी शामिल है।

​ bharat ko jaane,  ​Online program, Know India, Anoop Jalota, description of the grandeur of 28 states and 9 union territories, Doha Chaupai, Chhattisgarh, Vandana Sharma, Abdul Arif Khan, Mamta Saini of Tanzania, Vinita Srivastava, Govind Gupta, Rakesh Saini, Sarika Flore  , ajay goyal, world record, khabargali
वंदना शर्मा
​    ​​    ​Online program, Know India, Anoop Jalota, description of the grandeur of 28 states and 9 union territories, Doha Chaupai, Chhattisgarh, Vandana Sharma, Abdul Arif Khan, Mamta Saini of Tanzania, Vinita Srivastava, Govind Gupta, Rakesh Saini, Sarika Flore  , ajay goyal, world record, khabargali
अब्दुल आरिफ खान

छत्तीसगढ़ की राज्य समन्वयक सरोज दुबे द्वारा लिखा गया राज्य गीत" छत्तीसगढ़ प्यारा", लोकप्रिय हो चुका है। संपूर्ण कार्यक्रम में गाए जाने वाले दोहे व चौपाइयों को छत्तीसगढ़ के अब्दुल आरिफ खान व वंदना शर्मा द्वारा संगीत दिया गया है। कार्यक्रम की संयोजिका तंजानिया की ममता सैनी है। तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीता श्रीवास्तव, गोविंद गुप्ता, राकेश सैनी ,सारिका फलोर, अजय गोयल, का योगदान महत्वपूर्ण है।