छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन द्वारा आयोजित कैरियर गाइडएंस वर्कशॉप “Inspire UPSC 2021”

Chhattisgarh Zakat Foundation

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन द्वारा बच्चो के बेहतर भविष्य के तथा  सिविल-सेवाओं के इच्छुक उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए  कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 दिसंबर 2019 रविवार को वृंदावन हॉल सिविल लाइंस, रायपुर में शाम 6 से 9 बजे के बीच होगा I  यह 3 घंटे की कार्यशाला है और इसे सफल प्रशासनिक अधिकारी , ट्रेनर और कोच द्वारा संबोधित किया जाएगा।  इन बहुगुणी  व्यक्तित्व का लाभ लेने के लिए  अलग-अलग सत्र कराये जायेंगे जिसमे :- श्री डी. एम. अवस्थी (आई.पी.एस) . DGP छत्तीसगढ़ पुलिस
श्री कैसर हक (आईएएस,) एमडी CSPDCL , दिल्ली मे यूपीएससी की कोचिंग कराने वाली  अग्रणी संस्था के  प्रोफेसर रफत खान (साइकोमेट्रिक काउंसलर) जीएस मेंटर आईएएस, डॉ. आफताब सिद्दीकी एमबीबीएस, डीपीडी (स्किन)। सिटी हॉस्पिटल कोरबा शामिल हैं।
    छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन आपसे अनुरोध करते है की आप इसमें भाग ले और इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आपके घर में या आपके जानने वालों में जो भी  विद्यार्थी है उसे प्रोत्साहित करे i

 इच्छुक उम्मीदवार व्हाट्सएप पर नाम, कॉलेज, शहर और तैयारी (यूपीएससी / पीएससी / अन्य) किए गए प्रयास (पहला / दूसरा / तीसरा) नं - 6266681551 मे भेजकर पंजीकरण करा सकते हैं  I ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम के पहले भी कराया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए 8982377777, 9926113999 पर कॉल करें I

Image removed.