मनौवैज्ञानिक एवं औषविधि सेवा संस्था के 30 मनोवैज्ञानिक कर रहे निशुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श

Psychological and Pharmaceutical Services Association, Chhattisgarh, Corona Epidemic, Free Counseling, Mental Stress, Psychological Counseling, Monica Sahu, Sandeep Chaidaiya, Devendra Verma, Shweta Singh Rajput, Narayan Hemani, Dr. Gurpreet Kaur, Neelam Sahu, Raipur, Khabargali

अब तक 600 से ज्यादा कोरोना के मरीजों व परिजनों का मानसिक तनाव दूर करने का किया अभिनव प्रयास

रायपुर (khabargali)प्रदेश की मनौवैज्ञानिक एवं औषविधि सेवा संस्था द्वारा कोरोना महामारी के इस भयावह रूप में आम लोग सहित जरूरतमंदों व कोरोना के मरीजो के मानसिक तनाव को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। आज जहाँ लोगो में कोरोनॉ महामारी मानसिक तौर पर हावी हो चुकी है वही संस्था लगातार फोन कॉल के माध्यम से रोजाना मरीजो को निःशुल्क परामर्श प्रदान कर उनके मानसिक तनाव को दूर करने का पूर्ण प्रयास कर रही है। 

अब तक 600 से ज्यादा लोग ले चुके है परामर्श

संस्था ने 1 अप्रैल 2020 मे हुए लॉकडाउन के दौर में भी मनोवैज्ञानिक परामर्श का कार्य किया था जिसमें 200 से जायदा लोगो को इसका फायदा हुआ थासंस्था द्वारा अभी 1अप्रैल 2021 मे अभी तक 600 से ज्यादा मरीजो को निःशुल्क परामर्श दिया जा चूका है। यहां परामर्श सेवा को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से लोग कॉल के माध्यम से प्राप्त कर रहे है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोवैज्ञानिक मोनिका साहू द्वारा की जा रही है| कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति संस्था के सदस्यों से संपर्क कर निःशुल्क मनोवैज्ञानिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

सभी प्रकार की मानसिक समस्या का समाधान

संस्था के मनोवैज्ञानिकों द्वारा  व्यक्ति के बीमारी के बारे में बार-बार सोचना, घबराहट आना, अत्यधिक चिंता करना, अत्यधिक क्रोध करना, घर पर रहकर नकारात्मक ख्याल आना जैसे विषयों पर निःशुल्क परामर्श दिया जा रहा।

उदाहरण के लिए कुछ मामले

केस 1

मिस्टर के सरायपाली बसना छत्तीसगढ़ से है । आज वो कोरोना से इतना जायदा डर गए है । उन्होंने हमे कॉल किया ओर बताया की सर मे 32 साल का हूं ओर मेरी बच्ची है । पर मेरे दोस्त की अचानक मौत हो जाने के कारण मेरे मन में बहुत जायदा डर बैठ गया है ओर इससे निकाल नहीं पा रहा हूं। उनकी सारी बात सुनने के बाद हमने उन्हें जीवन क महत्व बताया कि आपका परिवार आपके ऊपर निर्भर है अगर आप इस चीज को लेकर इतना जायदा नकारात्मक सोचेंगे तो उसका असर आपके परिवार में सभी सदस्यों को होगा ओर वो आपसे जायदा डरेगे । और भी अन्य पहलू से उनका उत्साह बढाया। अगर हम सकारत्मक रूप से रहे तो हम कोरोना से आसानी से जीत सकते है बस थोड़ी सी सावधनी रखनी है हमे ।

केस 2

ये मिस्टर M है ये धमतरी से है मिस्टर M का रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आया जिसके बाद उनके मन में घबराहट आना शुरू हो गया ओर कोरोना को लेकर डरने लगे । उन्होंने हमे कॉल किया ओर अपनी सारी समस्या बताई । उनका परिवार मिडिल क्लास है ओर जैसे ही उनका रिपोर्ट आया तो सभी परिवार के सदस्य दर गए उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि केसे करे फिर उन्हे हमारा नंबर मिला उन्होंने हमसे बात की हमने बताया डरने की कोई बात नहीं है आप अपने आप को शांत रखे । आज 90% लोग होम कोरोंटिन है ओर सभी लोग स्वास्थ हो जा रहे है बस आपको 3 चीजे करनी है पहला सही टाइम पर खाना खाना । अपनी पसंद की चीजे करना । परिवार वालो को सकारात्मक रूप से समझाना की मे ठीक हो जाएगा आप लोग अपना ख्याल रखो । और भी अन्य पहलू से बात करके उनकी सोच को सकारात्मक विचार मे लाया गया ।

अगर आपको भी मनोवैज्ञानिक परामर्श लेना हो तो इन नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं

मोनिका साहू- 9993816120

संदीप छैदैया- 9098147733

देवेंद्र वर्मा- 8770076764

श्वेता सिंह राजपूत- 6264373605

नारायण हेमनानी- 9827108413

डॉ गुरप्रीत कौर -9131757621

नीलम साहू -8871171567