मतदाता संशोधन अभियान खत्म, त्रुटियां अभी भी बाकी..राष्ट्रीय सचिव NSUI गुलज़ेब अहमद ने कि सर्वे कैम्प पुनः लगाने की मांग

Guljeb ahmd

रायपुर (khabargali)आज दिनांक 19/09/19 को NSUI के राष्ट्रीय सचिव गुलज़ेब अहमद ने कांग्रेस दल के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह जी से मुलाक़ात कर मतदाता सूची में संशोधन की तिथि बढ़ाने एवं मतदाता संशोधन अभियान का पुनः आयोजन किये जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.। आगामी 15 दिन के लिए तिथि बढ़ाने की मांग की NSUI के राष्ट्रीय सचिव गुलज़ेब अहमद ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनज़र एक सर्वे कराया गया है जिसमे यह ज्ञात हुआ कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो मतदाता संशोधन अभियान कराया गया था उसके खत्म होने के बाद भी बड़ी संख्या में मतदाताओं की समस्याएं सामने आ रही हैं, अभी भी मतदाता सूची में त्रुटियां बाकी हैं जिनमे सुधार होना बाकी है । इसलिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर मतदाता संशोधन अभियान का पुनः आयोजन कर आगामी 15 दिन के लिए तिथि बढ़ाने की मांग की हैं.। निर्वाचन आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग जल्द से जल्द व्यवस्था कर मतदाता सूची में बाकी त्रुटियों का निराकरण करेगा । कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में NSUI राष्ट्रीय सचिव गुलज़ेब अहमद के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उपाध्यक्ष सैय्यद अकील, अब्दुल कादिर, सजल शर्मा, NSUI प्रदेश संयोजक रिज़वान खान, युवा कांग्रेस महासचिव मोहम्मद आसिफ, हैदर अली, ज़िला कांग्रेस महामंत्री शब्बीर खान, युवा कांग्रेस संयोजक ज़ीशान हाशमी, अरविंद यादव, सोहेल सुल्तान, हाशिम खान, रमीज़ कुरैशी, आर्य ठाकुर, नुरुल चांगल आदि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Image removed.